The Best Deep Meaning Quotes in Hindi with Images

How Deep Meaning Quotes in Hindi created

Deep meaning quotes in hindi लिखने का हमारा मकसद यही है की गहराई वाले Quotes लोगों के सामने हम रख सके। गहराई यानि की deepness।

Hindi quotes मे जितनी गहराई ज्यादा होगी उतना readers को ज्यादा मजा आ जाएगा quotes पढ़ने मे ऐसा हमारा मानना है। Deep meaning quotes in hindi को बनाने वक्त हमने इन सब बातों का ध्यान सबसे पहले रखा।

जैसे की deep meaning quotes on life मे हमने हमारी जिंदगी को सामने रखते हुए कुछ ऐसे बेहतरीन quotes का निर्माण किया जो हमारी जिंदगी को सही तौर पर समझ सके।

जिंदगी के चलते हमे कई सारे moments का सामना करना पड़ता है। कई ऐसे moments होते है जहा हमारी जिंदगी एक अलग ही मुकाम पर पहुँच जाती है।

हमारी जिंदगी के सामने कुछ ऐसे पढ़ाव आ जाते है जिनमे से निकलना हमे लगबग नामुमकिन लगता है। पर वैसा नहीं होता क्योंकि जिंदगी ऐसे पलों से ही बनती है जहा life deepness मे जा पहुँचती है। Deep meaning quotes in hindi को हमने इसी अंदाज मे लिखा है।

What is Deep Meaning Quotes in Hindi

तो आपके सामने यह सवाल खड़ा हो गया होगा की आखिर यह Deep meaning quotes in hindi है क्या? इसका जवाब हम आपको एक उदाहरण के तौर पर देते है।

 
wakt quotes in hindi, time quotes in hindi, hindi quotes on time,
वक्त का खेल बड़ा अजीब होता है, वो तब तक समझ नहीं आता जब तक हम उसके करीब नहीं जाते।deepmeaningquotes.com

Deep meaning:

यहापर आपको वक्त का अंदाज समझ मे आ जाएगा। वक्त वक्त की बात अलग होती है। वक्त कैसा होगा यह वक्त आने पर ही हमे समझ आ जाता है। वक्त के चलते situation बदलती रहती है। वक्त के साथ व्यक्ति का पेहराव या स्वभाव भी बदल सकता है।

इसीलिए हमने कहा है की वक्त का खेल बड़ा अजीब होता है। वक्त का खेल हमे कई बार समझ नहीं आता इसका मतलब यह है की वक्त हमे बहुत कुछ सिखाकर जाता है। जब वक्त अच्छा हो तो हमे सबकुछ अच्छा नजर आता है और जब वक्त बुरा हो तो हमे हर चीज मे बुराई नजर आती है।

ऐसा क्यों? क्योंकि वक्त अपना रुख उस वक्त बदल देता है। वक्त वक्त की बात अलग होती है। वक्त आदमी को आमिर बना सकता है तो वही वक्त आदमी को गरीब भी बना सकता है। इसीलिए हमने कहा है की, जब तक हम वक्त के करीब नहीं जाते तबतक उसका खेल हमे दिखाई नहीं देता।

Gist of deep meaning 

इसीलिए हमे वक्त का सम्मान करना चाहिए। वक्त को फालतू चीजों मे जाया ना करना चाहिए। क्योंकि हम अगर वक्त की इज्जत करेंगे तभी वक्त भी हमारी इज्जत करेगा। इसीलिए हमे वक्त का ध्यान रखना चाहिए। वक्त का सम्मान करना चाहिए।

Very Deep Meaning Quotes in Hindi

इसी तरह एक छोटेसे short quotes with deep meaning से हमे इतना सारा ज्ञान मिल सकता है तो सोचो इन hindi quotes का deep meaning कितना बढ़िया होगा।

और यही जिंदगी का सार हमने कुछ शब्दों मे आपके सामने रखने की कोशिश की है। जो की आपके लिए बहुत मूल्यवान साबित हो सकती है।

आप जब ध्यान लगाकर इन hindi quotes को पढ़ेंगे तो आपको वो बात आसानी से नजर आ जाएगी की यह Deep meaning quotes in hindi कितने गहरे मतलब देते है। और यही बात हम आपको इन deep meaning quotes in hindi के जरिए देना चाहते है।

 
short quotes with deep meaning in hindi, deep and meaningful quotes in hindi, hindi quotes on deep meaning,
समय एक ऐसा परिंदा है जो हवाओं के साथ अपना रुख बदलता रहता है।deepmeaningquotes.com

Deep meaning:

जरा इस hindi quote को गौर से पढे। यहापर क्या कहा है की, समय एक ऐसा परिंदा है मतलब समय को एक परिंदे के रूप मे देखा गया है जो की इंग्लिश मे उसे bird कहते है। जो हवाओं के साथ अपना रुख बदलता रहता है।

इसका कितना deep meaning हम निकाले उतना कम है क्योंकि समय मतलब वक्त Time जो की situation के चलते बदलता रहता है। यदि हम समय को महत्व न दे तो समय भी आपको नजर अंदाज करने मे कोई कसूर नहीं छोड़ता।

समय को हम महत्व न दे तो बाद मे समय बीत जाने पर हमे पछतावा होता है की, क्यों मैंने उस वक्त वैसा नहीं किया? मुझे वैसा करना चाहिए था। मुझे उस समय यह बात बोलनी चाहिए थी। मुझे उस वक्त वो चीज करनी चाहिए थी।

ऐसी कई बाते होती है जो हमे समय के बीत जाने के बाद नजर आती है, समझ आती है। इसीलिए हमने यहापर कहा है की समय एक ऐसा परिंदा है जो हवाओं के साथ अपना रुख बदलता रहता है। इसीलिए समय जब अपना हो तो उसे पूरी तरीके से इस्तेमाल करना सीखो ताकि बाद मे हमे ही पछतावा ना करना पड़े।

समय के इस परिंदे को खुले मत छोड़ो क्योंकि वो एक बार आपके हाथ से फिसल गया तो वो दोबारा आपके हाथ आसानी से नहीं आने वाला इसीलिए समय के इस परिंदे को संभल के रखो। उसकी देखभाल करो। उसको किस बात की कमी है इसकी खोज करो।

उसे क्या चाहिए क्या नहीं इसका भी जिक्र उससे करो। क्योंकि वो हवाओं के साथ अपना रुख बदलता है इसीलिए हवाओं का रुख किस तरफ बढ़ने वाला है इसका पता पहले से करो ताकि बाद मे पछतावा करने का मौका ही ना मिले।

Gist of deep meaning 

तो देखा आपने कितना deep and meaningful quotes साबित हो गया है यह deep meaning quotes in hindi। सिर्फ आपको यह hindi quotes पढ़ते वक्त अपना नजरिया वैसा रखना जरूरी है बाकी आपको उसका deep meaning अपने आप पता चल जाएगा।

Some additional points

तो इस तरह से हमने इन best Deep meaning quotes in hindi का creation किया है जो आपको जरूर पसंद आएगा यह उम्मीद हम रखते है।

अगर आपको ऐसे और very deep meaning quotes चाहिए हो तो हमारे इस deep meaning quotes in hindi को आप जरूर visit करे ताकि आप और ज्यादा deep meaning quotes का आनंद उठा पाए। धन्यवाद।  

Check this also,